
क्यों गिरते हैं बाल?
क्या है हेयर ट्रांसप्लांट?
एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया जिसमें सिर के बिना बाल वाले हिस्से पर शरीर के दूसरे हिस्से से बाहर लेकर ट्रांसप्लांट किया जाता है। हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) तकनीक में अधिकतर सर्जन द्वारा सिर के पीछे के भाग से बाल लेकर सिर के आगे वाले गंजे भाग में प्रत्यारोपण किया जाता है।
क्यों गिरते हैं बाल?
क्यों गिरते हैं बाल? आइये जान लेते है की बाल क्यों झड़ते है झड़ने के क्या-क्या कारण है-
अनुवांशिकता:
अनुवांशिकता पुरुषों में गंजेपन का प्रमुख कारण है पुरुषों में पाया जाने वाला टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन (Testosterone Hormone ), डीहायड्रोटेस्टोस्टेरोने (Dihydrotestosterone) में बदल जाता है जो सिर के केवल आगे बालों के गिरने के लिए जिम्मेदार है। इस हॉर्मोन का स्तर बढ़ जाता है जिससे सिर के आगे के बालों की जड़ कमजोर होने से यह झड़ने टूटने लगते हैं। अनुवांशिकता की वजह से जो गंजापन होता है उसका एकमात्र स्थाई इलाज हेयर ट्रांसप्लांट है।
खानपान:
महिलाओं में बालों के गिरने का प्रमुख कारण खानपान की समस्या है। बालों की सेहत के लिए विटामिन बायोटिन मिनरल प्रोटीन युक्त भोजन, बादाम, मूंगफली, काजू, असली आदि लेना चाहिए।
लाइफस्टाइल:
अत्यधिक तनाव लगातार केमिकल युक्त उत्पादों का सेवन बालों के झड़ने की समस्या को बढ़ाता है, लेकिन बार-बार शैंपू और ऑयल बदलना भी कारण है। केमिकल युक्त उत्पादन का अधिक इस्तेमाल भी बालों के गिरने का प्रमुख कारण है।
हार्मोनल समस्या:
समय से पहले या निश्चित उम्र के बाद हार्मोनल बदलाव परेशानी का सबब बनता है। महिलाओं में थायराइड हार्मोन, पौष्टिक तत्वों व खून की कमी, पीसीओडी की समस्या से बाल झड़ने लगते हैं।
अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और आप के बाल कुछ ज्यादा ही झड़ रहे हो तो आप आज ही डॉ. बुद्धि प्रकाश शर्मा से परामर्श लें। डॉ. बुद्धि प्रकाश शर्मा जयपुर के जाने माने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन है जो पिछले 13 वर्षों से अपनी सेवाएं कॉस्मो-हेयर क्लिनिक पे प्रदान कर रहे है।
Leave a reply
Leave a reply