हेयर ट्रांसप्लांट के कितने प्रकार हैं?

हेयर ट्रांसप्लांट

हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया जिसमें सिर के बिना बाल वाले हिस्से पर शरीर के दूसरे हिस्से से बाहर लेकर ट्रांसप्लांट किया जाता है। हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) तकनीक में अधिकतर सर्जन द्वारा सिर के पीछे के भाग से बाल लेकर सिर के आगे वाले गंजे भाग में प्रत्यारोपण किया जाता है।

हेयर ट्रांसप्लांट के प्रकार:

बाल प्रत्यारोपण करने के लिए कई विधियां हैं। हेयर ट्रांसप्लांट के प्रकार में दो विधियां सबसे ज़्यादा प्रचलित हैं, फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन (Follicular Unit Transplantation) और दूसरी फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (Follicular Unit Extraction)। यह बाल बिलकुल कुदरती बालों की तरह होते हैं जिन्हे आप कटवा सकते हैं, कलर कर सकते हैं और अपना मनचाहा अनुसार हेयर स्टाइल रख सकते हैं।

फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन (FUT)

FUT हेयर ट्रांसप्लांट

सिर के पीछे के हिस्से से 2 सेंटीमीटर चौड़ी त्वचा निकालते हैं। इसके बाद इस में से बालों को अलग कर सिर के आगे हिस्से पर मेडिकेटेड सुई से छेद कर इम्प्लांट करते हैं, इस दौरान जहां से त्वचा निकाली जाती है वहां बहुत बारीक़ टांके लगाते हैं जो आने वाले नये बालों से छुप जाते हैं। आजकल ट्राईकोफाइटिक क्लोजर तकनीक (Trichophytic Closure Technique) की मदद से भी त्वचा के टांके लगाकर जोड़ दिया जाता है और निशान ना के बराबर दिखता है।

फॉलिक्युलर यूनिट एक्सट्रैक्शन (FUE)

FUE हेयर ट्रांसप्लांट

इस में एक विशेष प्रकार की मशीन से सिर के पीछे के हिस्से से एक-एक बाल को जड़ सहित निकालकर सिर के आगे के हिस्से पर छेद कर इम्प्लांट करते हैं। इस प्रक्रिया में दाढ़ी या छाती से भी बाल निकाले जा सकते हैं।

बाल झड़ने की समस्या हर उम्र के लोगों को कभी न कभी हुई होती है। वैसे तो बाल झड़ने का कोई एक कारण नहीं है बल्कि इसकी कई वजह हो सकती है। बाल झड़ने से संबंधित सही सलाह और बेहतर उपचार के लिये तुरंत डॉ. बुद्धि प्रकाश शर्मा से परामर्श लें। डॉ. बुद्धि प्रकाश शर्मा जयपुर के जाने माने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन है जो पिछले 13 वर्षों से अपनी सेवाएं कॉस्मो-हेयर क्लिनिक पे प्रदान कर रहे है।

Leave a reply