हेयर ट्रांसप्लांट के बाद किन बातों का रखें ध्यान।

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद अक्सर बालों का गिरना, संक्रमण, स्कैल्प पर सूजन या कई बार पस निकलने जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इसका कारण है सही तरह से बालों की देखभाल और डॉक्टरी सलाह फॉलो न करना।

  • हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद रोते हुए बालों को 10 से 14 दिन तक छूना नहीं चाहिए। 10 से 14 दिन तक आप सिर्फ बालों पर पानी डाल सकते हैं लेकिन उन्हें तौलिए से नहीं पोंछना है।
  • 10 से 14 दिन में इनकी जड़ें फिक्स हो जाती है पहले महीने में रोपे गए बाद ऊपर-ऊपर से झड़ जाते हैं तथा फिक्स हुई जड़ की ग्रोथ 2 महीने या 3 महीने पर शुरू होती है तथा पूरे बाल आने में 6 से 9 महीने और कभी-कभी 1 साल तक लग जाता है।
  • हेयर ट्रांसप्लांट में बालों की ग्रोथ बिल्कुल नेचुरल होती है। यह सिर के पीछे के बालों की तरह नॉर्मल तरीके से बड़े होते हैं, इन्हें कंघी करना, कटिंग करना, कलर करना सब नॉर्मल वालों की तरह कर सकते हैं।
  • कोई अतिरिक्त रखरखाव की जरूरत नहीं होती है।
  • यह बाल स्थाई होते हैं क्योंकि पीछे के बालों पर डीएचटी हार्मोन (DHT Hormone) का प्रभाव नहीं होता है।
  • खाने में हरी सब्जियों, प्रोटीन युक्त आहार, बादाम, अखरोट आदि चीजों का सेवन करें।

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखें, क्या करें? क्या न करें? विस्तार से जानने के लिए आज ही डॉ. बुद्धि प्रकाश शर्मा से परामर्श लें।

Leave a reply